Work From Home-Ghar se kare kaam आइये हम जानते हैं इसके बारे में
कोविड –19 जिसे हम corona के नाम से जानते हैं उसका असर हर व्यक्ति पर पड़ा है। कई लोगों के रोजगार चले गए हैं जिससेकई परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहें है। ऐसे में Work from Home का ट्रेंड बढ़ गया है। किन्तु ये भी सत्य है की अधिकांश लोगों को इसकी विश्वशनीय जानकारी नहीं है। इस लेख में आपको ऐसी जानकारी दी जा रही है जिससे आप पूरी तरीके से निश्चिन्त होकर यह काम कर सकते है। घर से काम करने को Freelancer भी कहते हैं। इसके तहत आप data entry , Designing , content writing, accounting जैसे अनेक काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले किसी authentic site में लॉगिन करना होता है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद उस website को browse करें और अपनी पसंद का काम ढूंढे। ये जरूर पता करें की प्रोजेक्ट कितने दिन चलने वाला है, अपेक्षित income कितनी होगी। एक बार संतुष्ट होने पर काम की डीलिंग कर लें। अपना काम निश्चित समय पर करके काम जमा करे उसके बाद अपने काम का verification होने तक इंतज़ार करें तथा अपना भुगतान प्राप्त करें। जरूरी नहीं है की ये काम आप स्वयं करें, आप चाहे तो लिया हुआ काम आप outsource भी कर सकते हैं। Work from home के लिए जो authentic वेबसाइट हैं उनके नाम इस प्रकार हैं।
१. fiverr
२.http://up Work
३.https://www.freelancer.in/
४. https://studio.envato.com/
५. People per
६. Toptal
७. https://www.guru.com/
८. Design Crowd
९. https://www.truelancer.com/ , इत्यादि
इनके अतिरिक्त भी कई authentic साइट है किन्तु किसी भी वेबसाइट की authencity स्वयं चेक करें। पूरी प्राइवेट पालिसी पढ़ें। Terms और condition समझ के ही कोई भी कार्य करें।
मुझे उम्मीद है आपको Ghar se kare kaam – Work From Home kamaye lakhon me लेख पसंद आया होगा। Read more…